नई दिल्ली: CBI की रिमांड के बाद अब दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ED की रिमांड पर भेज दिया गया है. वह आज से अगले सात दिनों तक यानी 17 मार्च तक ED की रिमांड पर रहेंगे. ये फैसला दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया है जहां आज (10 मार्च) मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान ED ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दस दिन की रिमांड मांगी थी. हालांकि कोर्ट ने उन्हें सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है. इसी बीच आम आदमी पर के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर निशाना साधा है.
दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रेस वार्ता के दौरान वह कहते हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी पार्टी का एक ही मकसद रह गया है. आम आदमी पार्टी को बदनाम करो और सिसोदिया को किसी भी तरीके से जेल के अंदर रखो.
उनकी इस प्रेस वार्ता का एक वीडियो भी आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर पर साझा किया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘नफ़रत से भरे PM Modi का मक़सद: किसी भी तरह मनीष सिसोदिया को Jail में रखो. मोदी जी देश को बताएं- ‘इतनी छापेमारी के बाद भी उन्हें मनीष जी के पास से क्या मिला?’ जब मनीष जी को Court से 10 March को Bail मिलनी थी तो ED को जगाया जाता है और ED उन्हें गिरफ़्तार कर लेती है.’
दिल्ली आबकारी मामले में सिसोदिया को एक बार फिर रिमांड में भेज दिया गया है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रिमांड पर भेजा है. अब सिसोदिया को 17 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजा जा रहा है. बता दें, गिरफ्तारी के बाद ED ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी थी जिसे घटाकर सात कर दिया गया है और कोर्ट द्वारा मंजूर कर दिया गया है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…