Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चीफ सेक्रेटरी से मारपीट की घटना के बाद आप के चंदे में भारी गिरावट, मंगलवार को मिले सिर्फ 2500 रुपये

चीफ सेक्रेटरी से मारपीट की घटना के बाद आप के चंदे में भारी गिरावट, मंगलवार को मिले सिर्फ 2500 रुपये

आप पार्टी के विधायकों द्वारा दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश से मारपीट के बाद पार्टी के चंदे में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लाखों में आने वाले चंदा सिमट कर हजार में ही रह गया. इस बड़े झटके पर पार्टी का कहना है कि इससे उस घटना का कोई लेने देना नहीं है बल्कि कैंपेन न होने के कारण चंदे में गिरावट आई है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल
  • February 28, 2018 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से मारपीट की घटना के बाद से आम आदमी पार्टी की छवि को बिगड़ी ही है साथ ही पार्टी को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. चीफ सेक्रेट्री से मारपीट की घटना के बाद आप के चंदे में भारी गिरावट आई है. हालांकि पार्टी ने चीफ सेक्रेटरी से झगड़े की वजह को नकारते हुए चंदे में गिरावट की वजह कैंपेन न होने को बताया है.

आप के एक नेता ने बताया कि पार्टी को कुछ समय पहले तक एक दिन में 1 लाख का चंदा मिलता था लेकिन अब मंगलवार कर केवल आठ लोगों से 2,500 रुपये का चंदा पार्टी को मिला जो कि 1 लाख रुपये का 2.5 प्रतिशत है. सोमवार को 25 लोगों ने 25,000 का चंदा दिया था. हालांकि आप नेता ने अपना नाम न बताने की शर्त पर ये बातें बताई. उनका कहना है कि आप के चंदे में अचानक भारी गिरावत आई है लेकिन इसका मुख्य सचिव के झगड़े से कोई लेना देना नहीं है.

आप के प्रवक्ता का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के कोई अपील और कैंपेन नहीं किया गया जिसकी वजह से पार्टी के चंदे में गिरावट आई है. पिछली बार आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिवाली के समय अक्टूबर 2017 में चंदे के लिए अपील की जिसके बाद पार्टी को कुछ घंटों में ही 18 लाख का चंदा मिला था. जो कि पार्टी के 15 दिनों के चंदे से कहीं ज्यादा था.

यह भी पढ़ें- दिल्लीः मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने पत्र लिखकर केजरीवाल से कहा- मीटिंग में आऊंगा लेकिन फिर मारपीट न हो

दिल्ली सरकार की हर बैठक पर अब रहेगी कैमरों की नजर, हर मीटिंग का लाइव टेलीकॉ़स्ट करने पर विचार कर रही है केजरीवाल सरकार

Tags

Advertisement