आवारा पशुओं को लेकर आम आदमी पार्टी चलाएगी यह मुहिम, कर दिया यह बड़ा वादा

नई दिल्ली। देश भर के तमाम राज्यों में जहाँ आवारा पशुओं का आतंक है,वहीं दूसरी ओर नागरिक लगातार सभी राज्य सरकारों से गुहार लगा रहे हैं कि, आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए। आवारा कुत्ते, बंदर एवं गायों को लेकर देशवासी लगातार परेशान हैं यही हाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का भी है, जहाँ गाय, बंदर एवं कुत्ते दिल्ली वासियों के जी का जंजाल बने हुए हैं। मौजूदा नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वासियों से एक बड़ा वादा करते हुए आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए बड़ा ब्लूप्रिंट दिल्ली वासियों के समक्ष प्रस्तुत किया है।

क्या है ब्लूप्रिंट?

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज नें नगर निगम चुनावों को लेकर घोषणा की है कि, आम आदमी पार्टी यदि नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करती है तो वह बी इंडियन अडॉप्ट इंडियन नीति के तहत आवारा पशुओं को गोद लेने के लिए प्रेरित करेगी, इतना ही नही बंदरों की समस्या से जूझ रहे दिल्ली वासियों को बंदरों से निजात दिलाने के लिए बंदरों को नैचुरल हैबिटेट में रखते हुए उनके लिए आहार की व्यवस्था करेगी जिसे उन्हे नैचुरल हैबिटेट से बाहर जाने की आवश्यकता ही न पड़े। साथ ही सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, आप सरकार दिल्ली को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए सार्थक समाधान देगी।

गायों को लेकर कही यह बात

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने गायों के लेकर भी बड़ी बात कही है उन्होने कहा है कि, गौमाता को सड़कों में कूड़ा खाने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है। यदि आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनावों में जीतती है तो वह गायों के लिए आधुनिक गौशालाओं का निर्माण करवा के उन्हे रहने के स्थान के साथ-साथ आहार भी मुहैया करवाएगी।

भाजपा पर लगाया यह आरोप

सौरभ भारद्वाज ने अपनी घोषणा के दौरान कहा कि, दिल्ली विधानसभा में लगातार आवारा पशुओं को लेकर मुद्दा उठाया गया है लेकिन मौजूदा सरकार ने इस आवाज़ को लगातार अनसुना किया है और एमसीडी ने इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया है।

Tags

Aam Aadmi PartyAAPAAP MLA Saurabh BhardwajAAP promises Be IndianAAP to launch campaignAdopt IndianAdopt Indian campaign on cowsBe Indiandelhidogs and monkeys Will give support to stray animals
विज्ञापन