नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में केजरीवाल पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है. दरअसल, बीते दिन गाँधी जयंती के मौके पर केजरीवाल राजघाट पर नहीं आए थे, जिसपर सक्सेना ने केजरीवाल से सवाल किए हैं. बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द […]
नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में केजरीवाल पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है. दरअसल, बीते दिन गाँधी जयंती के मौके पर केजरीवाल राजघाट पर नहीं आए थे, जिसपर सक्सेना ने केजरीवाल से सवाल किए हैं. बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गुजरात में चुनाव प्रचार करते रहे और राजघाट और विजय घाट पर नहीं पहुंचे.
एलजी ने 5 पन्नों की चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री या अन्य किसी मंत्री के नहीं आने पर जवाब माँगा है. एलजी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आए लेकिन थोड़ी ही देर बाद वहां से चले गए. सक्सेना ने 10 पॉइंट में लिखे इस लेटर में आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने प्रोटोकॉल तोड़ा है, उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया है. एलजी ने यहां तक लिखा है कि सिर्फ अखबारों में विज्ञापन जारी कर देना ही काफी नहीं है, जब होना चाहिए था तब नहीं थे.
एलजी की इस चिट्ठी पर आम आदमी पार्टी की ओर से जवाब दिया गया कि, “सीएम ने पिछले कई सालों में हमेशा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है, बीते दिन सीएम गुजरात में थे और इसलिए वह इन दोनों कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. इस चिट्ठी को समझना ज़रूरी है, केजरीवाल ने अभी दो दिन पहले अहमदाबाद में पीएम के कार्यक्रम में खाली कुर्सियों के खिलाफ गुजरात के आदिवासी इलाके में एक बहुत बड़ी रैली को संबोधित किया था ऐसे में प्रधानमंत्री भड़के हुए हैं, इसलिए यह पत्र एलजी ने पीएम के कहने पर लिखी है.
Bhadohi Fire: दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग से हाहाकार, 3 लोगों की मौत, 64 झुलसे