Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, यहाँ देखें

गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, यहाँ देखें

गांधीनगर, आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव जे लिए कमर कस ली है और पार्टी यहाँ सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी ने गुरुवार को नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूचि भी जारी कर दी है. इसे […]

Advertisement
गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, यहाँ देखें
  • August 18, 2022 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर, आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव जे लिए कमर कस ली है और पार्टी यहाँ सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी ने गुरुवार को नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूचि भी जारी कर दी है. इसे पहले 2 अगस्त को आप ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, बता दें कि आम आदमी पार्टी अभी तक गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 19 के लिए उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है, वहीं इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. हालांकि अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

देखें उम्मीदवारों की लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की है, उसमें चोटिला से राजू करपड़ा, मांगरोल (जूनागढ़) से पीयूष परमार, जामनगर उत्तर से करसनभाई करमूर, गोंडाल से निमिषा, चोरियासी से प्रकाश भाई कॉन्ट्रैक्टर, वांकानेर से विक्रम सोरानी, देवगढ़बरिया से भरत वाखला, असरवा से जेजे मेवादा और धोराजी से विपुल साखिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

वहीं, इससे पहले पार्टी ने जो सूचि जारी की थी उसमें, राजकोट सदर से वशरम सगाठिया, छोटा उदयपुर से अर्जुन रथवा, कामरेज से राम धड़ूक, सोमनाथ से जगमल वाला, गरीयाढर से सुधीर वघानी, बेचरजी से सागर रबाड़ी, बारडोली से राजेंद्र सोलंकी, दक्षिण राजकोट से शिवलाल बरासिया, दियोदर से भेमा भाई चौधरी और नरोड़ा से ओमप्रकाश तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है.

केजरीवाल की गारंटी

हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल तैयार किए जाएंगे.
प्राइवेट स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा, अगर निरीक्षण में पाया जाता है कि स्कूल ज्यादा फीस ले रहा है तो बच्चों की फीस वापस कर दी जाएगी.
सभी शिक्षकों को पक्का करेंगे, नई वैकेंसी निकालेंगे.
किसी भी शिक्षक को पढ़ाने के अलावा और कोई ड्यूटी नहीं दी जाएगी.

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता

Advertisement