जामनगर, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पहली बार गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने वाली है. वहीं ये भी माना जा रहा है कि दो महीने के अंदर […]
जामनगर, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पहली बार गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने वाली है. वहीं ये भी माना जा रहा है कि दो महीने के अंदर पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.
1- राजकोट सदर से वशरम सगाठिया
2- छोटा उदयपुर से अर्जुन रथवा
3- कामरेज से राम धड़ूक
4- सोमनाथ से जगमल वाला
5- गरीयाढर से सुधीर वघानी
6- बेचरजी से सागर रबाड़ी
7- बारडोली से राजेंद्र सोलंकी
8- दक्षिण राजकोट से शिवलाल बरासिया
9- दियोदर से भेमा भाई चौधरी
10- नरोड़ा से ओमप्रकाश तिवारी
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आम आदमी पार्टी जिस फॉर्मूले के जरिए पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई है, उसी फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भी सियासी बिसात बिछा रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक तरफ गुजरात का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लोक लुभावने वादों की भी झड़ी लगा दी है, केजरीवाल अपने इन्हीं वादों के जरिए सियासी माहौल बना रहे हैं. केजरीवाल 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही युवाओं को रोजगार की गारंटी और 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता के वादे के सहारे गुजरात में सियासी एजेंडा सेट कर रहे हैं.
केजरीवाल ने आगे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”दूसरी पार्टी वाले टीवी पर बैठकर मुझे गालियां देने वाले हैं, कहेंगे केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है, लेकिन यह तो सारी रेवड़ी अपने दोस्तों को बांटते हैं. ये सारी रेवड़ी स्विस बैंकों में ले जाते हैं क्या ये सही है?
केजरीवाल रेवड़ी स्विस बैंक में नहीं ले जाता है, जनता में बांट देता है. ये सारी रेवड़ी अपने मंत्रियों को बांटते हैं, हजारों करोड़ रुपए खर्च करके अभी एक बहुत बड़ा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बना, बहुत बड़ी सड़क बनी. जिस दिन उद्घाटन हुआ उसके 5 दिन के अंदर ये सब धंस गए, इसका मतलब ठेकेदारों में इन्होंने रेवड़ी बांटी. तुम ठेकेदारों को रेवड़ी बांटते हो, दोस्तों को बांटते हो, मंत्रियों को बांटते हो, देश की सारी रेवड़ी स्विस बैंकों में ले जाते हो, लेकिन केजरीवाल सारी रेवड़ी जनता को बांटता है. यह प्रथा बंद होनी चाहिए, जो भी फ्री मिलेगा सिर्फ जनता को मिलेगा, इस बारे में जनता से ही पूछ लेना चाहिए.”
कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक