AAP के पूर्व विधायक ने दिल्ली BJP के अध्यक्ष मनोज तिवारी को बताया ‘नचनिया अध्यक्ष’

दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक अनिल वाजपेयी ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. उन्होंने दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए मनोज तिवारी को 'नचनिया अध्यक्ष' तक कह दिया.

Advertisement
AAP के पूर्व विधायक ने दिल्ली BJP के अध्यक्ष मनोज तिवारी को बताया ‘नचनिया अध्यक्ष’

Aanchal Pandey

  • January 27, 2018 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक अनिल वाजपेयी ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. अनिल वाजपेयी ने दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए मनोज तिवारी को ‘नचनिया अध्यक्ष’ करार दिया. बताते चलें कि अनिल वाजपेयी दिल्ली की गांधीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके हैं.

दिल्ली के व्यापारी राजधानी मे हो रही सीलिंग का लगातार विरोध कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीलिंग के विरोध में शनिवार को आम आदमी पार्टी के पार्षदों और पूर्व विधायकों ने दिल्ली की सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया. उन्होंने राउस एवेन्यू दफ्तर से लेकर सिविक सेंटर तक पोस्टरों के साथ नारेबाजी करते हुए मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने सिविक सेंटर के भीतर पहुंचकर नारेबाजी की. आप पार्षद सीलिंगनुमा ताले की माला पहनकर सिविक सेंटर पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर कन्वर्जन चार्ज के नाम वसूली करने का भी आरोप लगाया. इस दौरान अनिल वाजपेयी ने मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी को ‘नचनिया अध्यक्ष’ तक कह दिया. शनिवार को सीलिंग के मुद्दे पर बीजेपी शासित तीनों एमसीडी ने जॉइंट सेशन बुलाया. आप की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हुए मॉनिटरिंग कमेटी से इसकी दोबारा समीक्षा करने की विनती की गई है.

गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र से सांसद मनोज तिवारी अभिनेता और भोजपुरी गायक भी हैं. बिहार से आने वाले काफी संख्या में लोग दिल्ली में रहते हैं. इसी के चलते बीजेपी ने उन्हें दिल्ली की कमान सौंपी है. मनोज तिवारी ने शुक्रवार को फिल्म एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के खिलाफ भोजपुरी भाषा के अपमान मामले में केस दर्ज कराने की बात कही. दरअसल सिद्धार्थ बिग बॉस-11 में अपनी फिल्म ‘अय्यारी’ के प्रमोशन के सिलसिले में गए थे, जहां शो के होस्ट सलमान खान ने सिद्धार्थ को भोजपुरी में डायलॉग बुलवाने को कहा. जिसके बाद सिद्धार्थ ने भोजपुरी में डायलॉग तो बोला लेकिन इसके बाद यह भी कह दिया कि डायलॉग बोलते समय उन्‍हें टॉयलेट जैसी फीलिंग हुई. अपनी भूल पर माफी मांगने के बाद भी सिद्धार्थ को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.

‘अय्यारी’ का दूसरा गाना ‘याद है’ रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्यार में छलके रकुल प्रीत सिंह के आंसू

 

Tags

Advertisement