चंडीगढ़. मानहानि के मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगे जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी लगातार घिरती जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं के अलावा सहयोगी पार्टियों ने भी केजरीवाल के इस कदम पर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं. इसी क्रम में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी (बैंस ब्रदर्स) ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है. लोक इंसाफ पार्टी के इस कदम को आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
इससे पहले भी लोक इंसाफ पार्टी आम आदमी पार्टी को 2017 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान झटका दे चुकी है. लोक इंसाफ पार्टी के बैंस ब्रदर्स ने आम आदमी पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाते हुए एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दिया था. आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान तय किया था कि वो एनडीए के प्रत्याशी को समर्थन नहीं करेगी. लेकिन लोक इंसाफ पार्टी के दो विधायकों ने बिना शर्त आम आदमी पार्टी को समर्थन किया था. बता दें कि लोक इंसाफ पार्टी के पंजाब में दो विधायक हैं.
आपको बता दें कि15 मार्च को अरविंद केजरीवाल ने मानहानि के मामले में पंजाब के पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से लिखित में माफी मांगी थी. अरविंद केजरीवाल ने विक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया था जिसके बाद मजीठिया ने सीएम केजरीवाल पर मानहानि का मुकद्दमा दर्ज करा दिया था.
मजीठिया से केजरीवाल की माफी से भड़के सांसद भगवंत मान का आम आदमी पार्टी पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…