नई दिल्ली: लोकसभा 2019 के चुनावों के सभी चरणों में वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब एक्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इंडिया टूडे माई एक्सिस एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत से विजयी मिल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी के खाते में 77 से ऊपर सीटे आ सकती हैं. माई एक्सिस एक्जिट के मुताबिक मोदी सरकार को 542 सीटों में से करीब 365 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे माई एक्सिस एग्जिट पोल में सभी 542 लोकसभा सीटों पर करीब 7 लाख लोगों से बात की गई और आंकड़े जुटाए गए हैं.
इंडिया टुडे माई एक्सिस एक्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिर से मोदी सरकार बनेगी. एनडीए सरकार इस बार पिछले लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी. माई एक्सिस एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा के एनडीए गठबंधन को 339-365 सीटों पर विजय मिल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी के यूपीए गठबंधन के हिस्से में 77 से 108 सीटें आ सकती हैं.
यूपी में महागठबंधन हुआ फेल
वहीं बात करें सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की तो यहां पर भाजपा को 62 से 68 सीटें मिल रही हैं. वहीं सपा-बसपा आरएलडी महागठबंधनयूपी में फेल होता नजर आया है. महागठबंधन को 10-16 सीट पर जीत मिल सकती है. माई एक्सिस एक्जिट पोल के आंकड़ों के हिसाब से कांग्रेस यूपी में सिर्फ 1 से दो सीटों पर ही सिमट कर रह गई है. बिहार में भी एनडीए का जादू चल गया है और वहां पर एनडीए को 38-40 सीटे मिल रही हैं. वहीं यूपीए को 2 सीटों पर जीत मिल सकती है.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी को कड़ी टक्कर
पश्चिम बंगाल में भी भाजपा अच्छी परफॉर्मेंस करती दिख रही है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी को कड़ी टककर दी है. बंगाल में भाजपा को लगभग टीएमसी के बराबर ही सीटें मिल रही है. माई एक्सिस एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 19-23 सीटें तो वहीं तृणमूल कांग्रेस पार्टी को 19-22 सीटों पर जीत मिल रही है और अन्य दल के खाते में 1 सीट जा सकती है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…