AAJ TAK MY Axis EXIT POLL 2019: लोकसभा चुनाव की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. इंडिया टुडे माई एक्सिस एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल रहा है. केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी. एनडीए को 365 सीटें मिल रही हैं. वहीं यूपीए 108 सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में महागठबंधन कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाया और 16 सीटों पर सिमट गया है वहीं भाजपा को यूपी में 68 सीटें मिल सकती हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा 2019 के चुनावों के सभी चरणों में वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब एक्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. इंडिया टूडे माई एक्सिस एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत से विजयी मिल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी के खाते में 77 से ऊपर सीटे आ सकती हैं. माई एक्सिस एक्जिट के मुताबिक मोदी सरकार को 542 सीटों में से करीब 365 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टुडे माई एक्सिस एग्जिट पोल में सभी 542 लोकसभा सीटों पर करीब 7 लाख लोगों से बात की गई और आंकड़े जुटाए गए हैं.
इंडिया टुडे माई एक्सिस एक्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिर से मोदी सरकार बनेगी. एनडीए सरकार इस बार पिछले लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी. माई एक्सिस एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा के एनडीए गठबंधन को 339-365 सीटों पर विजय मिल रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी के यूपीए गठबंधन के हिस्से में 77 से 108 सीटें आ सकती हैं.
यूपी में महागठबंधन हुआ फेल
वहीं बात करें सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की तो यहां पर भाजपा को 62 से 68 सीटें मिल रही हैं. वहीं सपा-बसपा आरएलडी महागठबंधनयूपी में फेल होता नजर आया है. महागठबंधन को 10-16 सीट पर जीत मिल सकती है. माई एक्सिस एक्जिट पोल के आंकड़ों के हिसाब से कांग्रेस यूपी में सिर्फ 1 से दो सीटों पर ही सिमट कर रह गई है. बिहार में भी एनडीए का जादू चल गया है और वहां पर एनडीए को 38-40 सीटे मिल रही हैं. वहीं यूपीए को 2 सीटों पर जीत मिल सकती है.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी को कड़ी टक्कर
पश्चिम बंगाल में भी भाजपा अच्छी परफॉर्मेंस करती दिख रही है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी को कड़ी टककर दी है. बंगाल में भाजपा को लगभग टीएमसी के बराबर ही सीटें मिल रही है. माई एक्सिस एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 19-23 सीटें तो वहीं तृणमूल कांग्रेस पार्टी को 19-22 सीटों पर जीत मिल रही है और अन्य दल के खाते में 1 सीट जा सकती है.