Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नायडू ने भूमि बिल के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा

नायडू ने भूमि बिल के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा

केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने विपक्षी पार्टियों से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान लाए जाने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों तथा भूमि अधिग्रहण विधेयक का समर्थन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चर्चा रचनात्मक होनी चाहिए

Advertisement
  • April 17, 2015 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

हैदराबाद. केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने विपक्षी पार्टियों से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान लाए जाने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों तथा भूमि अधिग्रहण विधेयक का समर्थन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चर्चा रचनात्मक होनी चाहिए और विपक्षी पार्टियों को अर्थपूर्ण सुझाव देना चाहिए. नायडू ने  कहा, ‘मेरा सभी राजनीतिक पार्टियों से विनम्र निवेदन है.

‘मेरा सभी राजनीतिक पार्टियों से विनम्र निवेदन है. कृपया देश के विकास में रोड़ा मत अटकाइए.समर्थन दीजिए और तर्कसंगत सुझाव दीजिए. 

कृपया देश के विकास में रोड़ा मत अटकाइए.समर्थन दीजिए और तर्कसंगत सुझाव दीजिए. सरकार ने सुझाव के लिए सभी दरवाजे खुले रखे हैं.’ नायडू ने कहा कि सरकार ने भूमि विधेयक में नौ संशोधन किए हैं. उन्होंने कहा कि वह विधेयक में रचनात्मक सुझाव शामिल करने लिए अभी भी तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘भूमि विधेयक समय की मांग है. दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और भारत पिछड़ना नहीं चाहता.’

Tags

Advertisement