बेटे तेज प्रताप की शपथ के दौरान की गई उच्चारण की गलती से आलोचना झेल रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लालू का कहना है कि प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान पीएम मोदी ने भी कई शब्दों को गलत पढ़ा था इसलिए उन्हें भी दोबार शपथ दिलाई जाए.
पटना. बेटे तेज प्रताप की शपथ के दौरान की गई उच्चारण की गलती से आलोचना झेल रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लालू का कहना है कि प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान पीएम मोदी ने भी कई शब्दों को गलत पढ़ा था इसलिए उन्हें भी दोबार शपथ दिलाई जाए.
लालू ने ट्विटर पर लिखा है कि देश को तोडऩे का इनका एजेंडा है ही क्योंकि प्रधानमंत्री ने देश की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ तो ली ही नहीं थी.
देश को तोड़ने का इनका एजेंडा है ही क्योंकि PM ने देश की प्रभुता और अखण्डता को “अक्षुण्ण” रखने की शपथ तो ली ही नहीं थीhttps://t.co/PqDx6p4FqU
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 22, 2015
इतना ही नहीं लालू ने अगले ट्वीट में कहा कि अक्षुण्ण ही नहीं बोला तो शपथ बेकार है. प्रधानमंत्री को दोबारा शपथ लेनी चाहिए. अक्षण्ण का हिंदी में कोई शाब्दिक अर्थ नहीं है. लालू ने पीएम मोदी के शपथ समारोह की वीडियो भी ट्विटर पर शेयर की है.
“अक्षुण्ण” ही नहीं बोला तो शपथ बेकार है.PM को दोबारा शपथ लेनी चाहिए.”अक्षण्ण” का हिंदी में कोई शाब्दिक अर्थ नहीं है.https://t.co/PqDx6p4FqU
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 22, 2015
जब शपथ लेने के दौरान ‘उपेक्षित’ हो गए लालू के बेटे तेजप्रताप!
बता दें कि 20 नवंबर को अपने शपथ के दौरान तेज प्रताप ‘अपेक्षित’ को ‘उपेक्षित’ बोल गए जिसके बाद शपथ ग्रहण करा रहे राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें दोबारा शपथ दिलाई.