पटना. नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव सहित 28 मंत्रियों ने भी शपथ ली है.
बता दें कि नीतीश कुमार ने पांचवी बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली है. नीतीश कैबिनेट में महागठबंधन में शामिल राजद, जेडीयू के 12-12 और कांग्रेस के चार मंत्रियों ने शपथ ली है.
किसको मिला कौन सा विभाग ?
जेडीयू के मंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार- गृह मंत्रालय
राजीव रंजन- जल संसाधन विभाग
जय कुमार सिंह- उद्योग एवं साइंट एंड टेक्नोलॉजी विभाग
महेश्वर हजारी- नगर विकास विभाग
विजेंद्र प्रसाद यादव- ऊर्जा विभाग
कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा- PHED एवं कानून विभाग
शैलेश कुमार- ग्रामीण कार्य विभाग
मंजू वर्मा- समाज कल्याण विभाग
संतोष कुमार निराला- SC-ST कल्याण विभाग
खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद- गन्ना उद्योग विभाग
मदन सहनी-खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग
कपिल देव कामत- पंचायती राज विभाग
आरजेडी के मंत्री
तेजस्वी यादव बने उप मुख्यमंत्री और साथ ही मिला पथ एवं भवन निर्माण विभाग, पिछड़ा और अति पिछड़ा विभाग
तेज प्रताप यादव- स्वास्थ विभाग, लघु सिंचाई और पर्यावरण विभाग
अब्दुल बारी सिद्दिकी- वित्त विभाग
आलोक कुमार- सहकारिता विभाग
चंद्रिका राय- परिवहन विभाग
रामविचार राय- कृषि विभाग
शिवचंद्र राम-कला एवं संस्कृति विभाग
अब्दुल गफूर- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
अनिता देवी- पर्यटन विभाग
विजय प्रकाश- श्रम संसाधन विभाग
मुनेश्वर चौधरी- खान एंव भू तत्व विभाग
चंद्रशेखर- आपदा प्रबंधन विभाग
कांग्रेस के मंत्री
अशोक चौधरी- शिक्षा और आरईटी विभाग
अवधेश कुमार सिंह- पशुपालन विभाग
अब्दुल जलील मस्तान- उत्पाद एवं निबंधन विभाग
मदन मोहन झा- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग