पटना. नीतीश कुमार ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव सहित 28 मंत्रियों ने भी शपथ ली है.
बता दें कि नीतीश कुमार ने पांचवी बार बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली है. नीतीश कैबिनेट में महागठबंधन में शामिल राजद, जेडीयू के 12-12 और कांग्रेस के चार मंत्रियों ने शपथ ली है.
जेडीयू के इन मंत्रियों ने ली शपथ
बिजेन्द्र प्रसाद यादव
राजीव रंजन सिंह
श्रवण कुमार
जय कुमार सिंह
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा
महेश्वर हजारी
शैलेष कुमार
कुमारी मंजू वर्मा
संतोष कुमार निराला
खुर्षीद उर्फ फिरोज अहमद
मदन साहनी
कपिलदेव कामत
आरजेडी के इन मंत्रियों ने ली शपथ
तेज प्रताप यादव
तेजस्वीत यादव
अब्दुल बारी सिद्दीकी
आलोक मेहता
चंद्रिका राय
रामविचार राय
शिवचंद्र राम
डॉ. अब्दुल गफूर
चंद्रशेखर
मुनेश्वर चौधरी
विजय प्रकाश
अनिता देवी
कांग्रेस के चार मंत्रियों ने ली शपथ
अशोक चौधरी
अब्दुल जलील मस्तान
अवधेश कुमार सिंह
डॉ. मदन मोहन झा
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन को 178 सीटें मिली थीं, जिसमें आरजेडी को 80, जेडीयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिली हैं.
नीतीश कब-कब बनें बिहार के सीएम ?
नीतीश ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में पांचवीं बार कमान संभाली है. इससे पहले वो तीन मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक, 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक, 26 नवंबर 2010 से 19 मई 2014 तक और 22 फरवरी 2015 से अब तक बिहार की कमान संभाल चुके हैं.