कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब से मैं पैदा हुआ हूं तबसे बीजेपी और आरएसएस वाले मेरे परिवार पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने आरएसएस की तुलना बैन हुए मुस्लिम संगठन सिमी से की है.
नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब से मैं पैदा हुआ हूं तबसे बीजेपी और आरएसएस वाले मेरे परिवार पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने आरएसएस की तुलना बैन हुए मुस्लिम संगठन सिमी से की है.
स्वामी फिर बोले, फ्रांसीसी कंपनी से राहुल-सोनिया को मिलती है दलाली
राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में पीएम मोदी को चेलेंज देते हुए कहा है कि मोदी सरकार उन पर आरोप लगाने के बजाए उनकी 6 महीने में जांच कराए और उनके खिलाफ कुछ भी मिले तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए.
खुलासा! राहुल ने कई दस्तावेजों में खुद को बताया था ब्रिटिश नागरिक
इतना ही नहीं राहुल ने कहा कि मोदी जी अपने 56 इंच की छाती दिखाएं. मैं डरा नहीं हूं. मैं कमजोर लोगों के लिए लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मोदी जी एक और बात सुन लें. मुझे आपसे कोई डर नहीं है.
ब्रिटिश नागरिक हैं राहुल गांधी, रद्द हो संसद सदस्यता: सुब्रमण्यम स्वामी
क्या कहा था सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ?
बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने ब्रिटेन में अपनी कंपनी ‘बैकोप्स’ के दस्तावेज में यह जानकारी दी है कि वे ब्रिटिश नागरिक हैं.