मनमोहन का हमला, देश के लिए खतरनाक हैं मोदी की आर्थिक नीतियां

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़ा कर दिया है. मौजूदा केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को दिशाहीन बताते हुए मनमोहन ने कहा कि जो हो रहा है वह देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं हैं.

Advertisement
मनमोहन का हमला, देश के लिए खतरनाक हैं मोदी की आर्थिक नीतियां

Admin

  • November 19, 2015 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़ा कर दिया है. मौजूदा केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को दिशाहीन बताते हुए मनमोहन ने कहा कि जो हो रहा है वह देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं हैं.  मनमोहन ने इंदिरा गांधी की जन्मतिथि के मौके पर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आज की सरकार ने योजना आयोग को पूरी तरह से खत्म कर दिया है, लेकिन इंदिरा गांधी हमेशा राज्यों से सलाह लेती थीं.
 
मनमोहन सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार खेती के समस्याओं को उस तरह नहीं हल कर रही है जैसे इंदिरा गांधी हमेशा किया करती थीं. इंदिरा की जन्मतिथि पर मनमोहन ने मोदी को याद दिलाया कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने बांग्लादेश के गठन के बाद इंदिरा को दुर्गा कहा था. मनमोहन सिंह ने यूथ कांग्रेस से सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने का आह्वान किया. उनका कहना था कि मौजूदा सरकार ने जो गंदा प्रचार कर रखा है कि यूपीए सरकार ने कुछ नहीं किया, यूथ कांग्रेस को इससे लड़ने की जरूरत है.

Tags

Advertisement