Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • किसी के DNA में इतना दम नहीं कि मुझे ‘फटकार’ लगाए: शत्रुघ्न

किसी के DNA में इतना दम नहीं कि मुझे ‘फटकार’ लगाए: शत्रुघ्न

बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर बीजेपी के खिलाफ तीर छोड़े हैं. 'बिहारी बाबू' ने ट्वीट कर एक बार फिर मोदी के नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए कहा कि 'सामूहिक जिम्मेदारी' का नारा देकर हार की जिम्मेदारी तय करने से बचा नहीं जा सकता. शॉटगन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि किसी के 'डीएनए' में इतनी ताकत नहीं है कि वह उन्हें 'फटकार' लगा सके.

Advertisement
  • November 18, 2015 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर बीजेपी के खिलाफ तीर छोड़े हैं. ‘बिहारी बाबू’ ने ट्वीट कर एक बार फिर मोदी के नेतृत्व को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘सामूहिक जिम्मेदारी’ का नारा देकर हार की जिम्मेदारी तय करने से बचा नहीं जा सकता. शॉटगन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि किसी के ‘डीएनए’ में इतनी ताकत नहीं है कि वह उन्हें ‘फटकार’ लगा सके.
 
बिहार चुनाव के दौरान कोई तवज्जो नहीं मिलने और प्रदेश में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद पार्टी नेतृत्व पर पिछले कुछ दिनों से निशाना साध रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा है कि किसी में इतनी ताकत नहीं है कि वह उनके और बिहार से चुनकर आए सांसद आरके सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर सके.
 
बॉलीवुड अभि‍नेता से राजनेता बने सिन्हा ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि पूर्व केंद्रीय गृह सचिव और बिहारी ‘शेर’ आर के सिंह बिल्कुल सही हैं. किसी में इतनी हिम्मत या डीएनए नहीं है कि हमें ‘फटकार’ लगा सके. मंगलवार को पार्टी महासचिव रामलाल ने आराह से सांसद सिंह को उनके उस आरोप को लेकर तलब किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ने बिहार चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के लिए पार्टी के रणनीतिकारों पर हमला बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर एक साथ कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा है, ‘सामूहिक जिम्मेदारी की बात कहना मंजूर नहीं है. जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.’
 
 
 

Tags

Advertisement