कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर छिड़े विवाद में एक नया मोड़ आ गया है. ब्रिटिश सरकारी विभाग कंपनीज हाउस ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिक दिखाया जाना महज टाइपिंग की गलती हो सकती है. कंपनीज हाउस के एक प्रतिनिधि की एक प्रेस टीम ने सोमवार को बताया,'हो सकता है कि यह गलती जानकारी समिट करने वाले की तरफ से की गई हो.'
Certificate of Incorporation of the company is enclosed and clearly mentions Shri Gandhi as an Indian National (2/2) pic.twitter.com/cAUCq9npx8
— INC India (@INCIndia) November 16, 2015