नई दिल्ली. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में एक चैनल से बातचीत में विवादित बयान दिया है. पाकिस्तान के ‘दुनिया टीवी चैनल’ से बातचीत में अय्यर ने कहा कि भारत और पकिस्तान के बीच बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए पहले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद से हटाना होगा. मोदी के होते हुए किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं है.
पाकिस्तान के ‘दुनिया चैनल’ पर अपनी बात रखने वाले मणिशंकर अय्यर के इस बयान के बाद सियासी हलकों में बवाल मच गया है. उधर, कांग्रेस ने इस अय्यर के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने सफाई देते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर ने जो कहा है वह उनका निजी विचार है, ना कि पार्टी का. बीजेपी ने मणिशंकर के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि हमें उनके इस बयान से किसी षड्यंत्र की बू आ रही है.