पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता परिवार के विलय से बीजेपी घबरा गई है. भाजपा के नेता जिसका मजाक उड़ा रहे हैं, वही उनके लिए विनाशकारी साबित होने वाला है. नीतीश ने कहा कि भाजपा के नेता इस विलय को लेकर परेशान हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘नई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता परिवार के विलय से बीजेपी घबरा गई है. भाजपा के नेता जिसका मजाक उड़ा रहे हैं, वही उनके लिए विनाशकारी साबित होने वाला है. नीतीश ने कहा कि भाजपा के नेता इस विलय को लेकर परेशान हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘नई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सभी के साथ मिलकर पार्टी के नाम, चुनाव चिह्न् सहित पार्टी के झंडे पर बहुत जल्द निर्णय लेंगे.
इसके लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें विलय होने वाली सभी पार्टियों के अध्यक्ष शामिल हैं.’ उन्होंने कहा कि अब अध्यक्ष तय हो गए हैं और आगे काम किया जाएगा. विलय का बिहार सरकार के कामकाज पर प्रभाव पड़ने जैसे प्रश्न को नकारते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मुस्तैदी से काम कर रही है और हम सब मिलकर बिहार के लोगों की सेवा में जुटे हैं और आगे भी लगे रहेंगे.’