Categories: राजनीति

हो गई राहुल की घर वापसी, मीडिया से होंगे मुखातिब: सूत्र

नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करीब दो महीने बाद छुट्टी से लौट आए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह आज मीडिया के सामने आ सकते हैं. राहुल गांधी 20 फरवरी को 15 दिनों की छुट्टी पर गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी छुट्टी कई बार बढ़ाई, हालांकि इस दौरान पार्टी नेता राजनैतिक अस्थिरता वाले इस समय में उनकी छुट्टी पर जाने के फैसले का कई स्तर पर बचाव करते नज़र आए.

कांग्रेस नेतृत्व लगातार यह कहता रहा कि उनके नंबर दो नेता को आत्मविश्लेषण करने और पार्टी में उनका रोल तय करने और पार्टी के भविष्य पर विचार करने के लिए थोड़ा समय चाहिए. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी इस रविवार को भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ किसानों की एक रैली को 19 अप्रैल को संबोधित करेंगे. कांग्रेस इस बिल का लगातार विरोध करती रही है.

अमेठी में राहुल गांधी की ‘गुमशुदगी’ के पोस्टर लगे

राहुल गांधी की इमेज किसानों के हमदर्द के रूप में उभरी है और ऐसा माना जाता है कि साल 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में यह प्रावधान उनकी वजह से ही लाया जा सका कि किसानों की मर्जी के बगैर उनकी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है. राहुल की अनुपस्थिति में सोनिया गांधी ने पिछले महीने ही मनमोहन सिंह के समर्थन में एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक अनिच्छुक राजनेता के रूप में जाने-जाने वाले राहुल गांधी जल्द ही अपनी मां सोनिया गांधी की जगह पार्टी की कमान अपने हाथ ले लेंगे.

दो महीने पहले राहुल के छुट्टी पर जाने के बाद पार्टी के भीतर उनको लेकर कई तरह के विरोधाभासी बयान सामने आए हैं. राहुल गांधी पर एक बेहद ही संवेदनशील और कठिन समय में पार्टी को अकेला छोड़ने का आरोप है, खासकर तब जब पार्टी 2014 के लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद दिल्ली विवि चुनावों में मिली हार को झेल रही थी. मंगलवार को ही कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधा था, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.

राहुल की वापसी की भविष्यवाणी करना मुश्किल: जावड़ेकर

शीला दीक्षित से पहले संदीप दीक्षित भी राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध कर चुके थे. ऐसा माना जा रहा है कि शीला दीक्षित और उनके बेटे संदीप दीक्षित दोनों ही राहुल गांधी की गुडलिस्ट में नहीं हैं और टीम राहुल में शीला दीक्षित के धुर विरोधी अजय माकन की जगह मिली है. इसी हफ्त़े पंजाब के कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने भी कहा है कि पार्टी में किसी भी तरह का बदलाव अध्यक्ष को बदलने से नहीं लाया जा सकता है.
IANS

admin

Recent Posts

साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में तोड़ा 122 साल पुराना रिकॉर्ड

SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…

12 minutes ago

जम्मू-कश्मीर की धरती कांपी, 4.0 तीव्रता से आया भूकंप

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (27 दिसंबर) रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर…

16 minutes ago

कटरीना ने भाईजान को किया बर्थडे विश, कहा- आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें

सलमान खान के बर्थडे पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें खास अंदाज में विश…

23 minutes ago

मनमोहन सिंह के निधन पर पुतिन ने जताया दुःख, जानें रूसी राष्ट्रपति ने शोक संदेश में क्या कहा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक संदेश भेजा…

53 minutes ago

पवन सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर मचा धमाल, मिले 112 मिलियन व्यूज

इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की केमिस्ट्री देख कोई भी दीवाना हो…

58 minutes ago