लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने पेरिस अटैक को एक्शन का रिएक्शन बताया है. आजम ने कहा, ‘अमेरिका को समझना होगा कि जब उसके बम गिरते हैं तो गरीबों की बस्ती को उजाड़ डालते हैं.’ पश्चिमी देशों की तरफ निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ताकतवर लोगों को यह बात समझ लेनी चाहिए. आजम एक ओवरहेड टैंक के लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे.
इससे पहले पेरिस के बाताक्लां थियेटर में शुक्रवार रात आतंकवादी हमला करने वाले तथा बंधक बनाने वालों में से एक हमलावर की पहचान फिंगर प्रिंट के आधार पर एक फ्रांसीसी नागरिक के रूप में हुई है. फ्रेंच टेलीविजन बीएफएमटीवी की शनिवार की एक रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी गई. बीएफएमटीवी ने कहा कि संदिग्ध हमलावर की पहचान फिंगर प्रिंट से हुई, जिसे जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से इकट्ठा किया था. संदिग्ध को फ्रेंच इंटेलिजेंस एजेंसी जानती है. इसी बीच, सीरिया तथा मिस्र का पासपोर्ट फ्रेंच नेशनल स्टेडियम में पया गया, जहां कम से कम दो विस्फोटों को अंजाम दिया गया था. दोनों पहचान पत्रों के पुष्टिकरण का काम जारी है.