Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जनता परिवार विलय ‘बीरबल की खिचड़ी’ : सुशील मोदी

जनता परिवार विलय ‘बीरबल की खिचड़ी’ : सुशील मोदी

पटना. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जनता परिवार के विलय को ‘बीरबल की खिचड़ी’ बताते हुए कहा कि पिछले छह महीने की कवायद के बाद भी अब तक नाम तय नहीं हो पाया है मोदी ने कहा कि जनता परिवार का विलय बीरबल की खिचड़ी बन गई […]

Advertisement
  • April 15, 2015 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पटना. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जनता परिवार के विलय को ‘बीरबल की खिचड़ी’ बताते हुए कहा कि पिछले छह महीने की कवायद के बाद भी अब तक नाम तय नहीं हो पाया है मोदी ने कहा कि जनता परिवार का विलय बीरबल की खिचड़ी बन गई है. पिछले छह महीने की कवायद के बावजूद न नाम तय हो पाया है, न झंडा और न ही चुनाव चिह्न् ही तय हो सका.

उन्होंने कहा, ‘महाविलय की खिचड़ी पकने का नाम ही नहीं ले रही है. महाविलय की कोशिश में लगे नेता ‘एको अहम्, दूजो नास्ति’ की तर्ज पर अपनी-अपनी पार्टी के सुप्रीमो हैं तथा अब तक अपनी पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड बना रखा है. अब इसे पब्लिक लिमिटेड बनाने में परेशानी हो रही है.’

Tags

Advertisement