Categories: राजनीति

सीनियर नेताओं को BJP का जवाब, हमने सब आपसे ही सीखा

नई दिल्ली. मार्गदर्शक मंडल के नेताओं के बीजेपी नेतृत्व पर उठाए गए सवालों के बचाव में पार्टी ने एक बार फिर गेंद सीनियर नेताओं के पाले में डालने की कोशिश की है. बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि चुनावों में हार और जीत की सामूहिक जिम्मेदारी लेने की ‘स्वस्थ परंपरा’ अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने ही शुरू की थी.
बीजेपी ने यह भी कहा कि वह अपने ‘वरिष्ठ नेताओं’ के मार्गदर्शनों एवं सुझावों का निश्चित तौर पर स्वागत करेगी. पार्टी ने यह बयान उस वक्त दिया जब कुछ ही देर पहले आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी शिकस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका.
तीन केंद्रीय मंत्रियों – राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी (तीनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं) की ओर से संयुक्त बयान जारी कर बीजेपी ने प्रतिक्रिया जाहिर की. बयान के मुताबिक, पार्टी सौभाग्यशाली रही है कि अटल बिहारी वाजपेयी एवं लालकृष्ण आडवाणी ने दशकों तक इसकी अगुवाई की. उन्होंने चुनावों में जीत और हार पर सामूहिक जिम्मेदारी लेने की स्वस्थ परंपरा शुरू की थी. बयान में कहा गया, पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शनों एवं सुझावों का निश्चित तौर पर स्वागत करेगी.
बयान के मुताबिक, ‘श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले साल लोकसभा चुनावों में पार्टी को जीत मिली. इसके बाद झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में पार्टी को सफलता मिली.’ हाल ही में हमने कर्नाटक, महाराष्ट्र, अंडमान, केरल और असम में स्थानीय चुनाव जीते हैं. दिल्ली और बिहार के नतीजे हमारे खिलाफ गए हैं.
बीजेपी संसदीय बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में बिहार चुनाव के नतीजों पर हुई चर्चा का जिक्र करते हुए बयान में कहा गया कि पार्टी वरिष्ठ नेताओं सहित कई अन्य मंचों पर इस पर चर्चा करेगी और उन कमियों को दूर करने का प्रयास करेगी, जिससे राज्य में इतनी प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न हुई. बयान में कहा गया कि निश्चित तौर पर पार्टी के सभी सदस्य बिहार चुनाव के नतीजों पर चिंतित हैं. कई अन्य चुनावों में पार्टी को मिली सफलता की बातों का भी जिक्र बयान में किया गया.
admin

Recent Posts

बाल लंबे और घने के साथ स्ट्रांग भी दिखेंगे, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…

8 minutes ago

पोर्न स्टार केस में डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति बने

ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…

23 minutes ago

इजराइल ने इन मुस्लिम देशों में तबाही मचा कर बना लिया मोटा पैसा, इजरायली रक्षा कंपनियां हुईं मालामाल

इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…

31 minutes ago

Siri पर शिकायतों का बढ़ा बोझ, आखिरकार… Apple ने सॉल्यूशन बता ही दिया

Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…

38 minutes ago

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक जारी, PM मोदी और गृह मंत्री शाह BJP मुख्यालय पहुंचे

दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…

51 minutes ago

सुब्रमण्यन के एक बयान से युवाओं में मची खलबली, कमेंट में बोले- हॉलिडे का नाम बदल दो

सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…

59 minutes ago