Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल के अभी दूध के दांत टूटे नहीं हैं, भागवत तक न पहुंचें: गिरिराज

राहुल के अभी दूध के दांत टूटे नहीं हैं, भागवत तक न पहुंचें: गिरिराज

बीजेपी और आरएसएस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया और उन्हें राजनीति में नौसिखिया बताया. बीजेपी ने कहा कि वह अभी बच्चे हैं बच्चे ही रहें. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, 'जिनके राजनीतिक दूध के दांत अभी तक टूटे नहीं हैं, वह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी पर टिप्पणी न करें. अभी वो बच्चे हैं बच्चे ही रहें.

Advertisement
  • November 8, 2015 2:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बीजेपी और आरएसएस ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया और उन्हें राजनीति में नौसिखिया बताया. बीजेपी ने कहा कि वह अभी बच्चे हैं बच्चे ही रहें. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा, ‘जिनके राजनीतिक दूध के दांत अभी तक टूटे नहीं हैं, वह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी पर टिप्पणी न करें. अभी वो बच्चे हैं बच्चे ही रहें.
 
आरएसएस ने भी अपनी प्रतिक्रिया में आशा जताई कि गिरिराज सिंह से कांग्रेस को माकूल जवाब मिल गया है. अब और कांग्रेस को जरुरत नहीं.
 
 
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस अकेले ही बीजेपी और आरएसएस को तबाह कर सकती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में धर्मनिरपेक्षता का खून है और इसे कभी भी मिटाया नहीं जा सकता है. कांग्रेस बीजपी को न सिर्फ हराएगी बल्कि बीजेपी को तबाह कर देगी.

Tags

Advertisement