नई दिल्ली. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) को लेकर कहा है कि दिवाली के बाद इस पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी. इससे पहले पिछले महीने सरकार ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना लागू करने का ऐलान किया.
पेंशन में प्रत्येक पांच वर्ष पर संशोधन किया जाएगा और योजना पहली जुलाई, 2014 से प्रभावी होगी. इस योजना के लागू होने से 25 लाख से अधिक पूर्वसैनिकों को लाभ मिलेगा. लेकिन पूर्वसैनिकों ने कहा है कि वे सरकार के इस फैसले से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं.
ओआरओपी : देशभर के रिटायर्ड सैनिक लौटाएंगे अपना मेडल
वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रिटायर्ड सैनिकों ने अपना विरोध तेज करते हुए देशभर में 9-10 नवंबर को अपने मेडल लौटाने की घोषणा की है. रिटायर्ड सैनिक आंदोलन के महासचिव ग्रुप कैप्टन वी.के.गांधी ने कहा, ‘हमने देशभर में अपने मेडल को लौटाने का फैसला एकमत से लिया है.’
राष्ट्रीय राजधानी के जंतर-मंतर व देशभर में 145 दिनों के प्रदर्शन के दौरान रिटायर्ड सैनिकों ने अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने और उसे और तेज करने का फैसला किया था.