Categories: राजनीति

PM मोदी ने लॉन्च की गोल्ड स्कीम, जानिए आपको क्या होगा फायदा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शानदार समारोह में आज 3 गोल्ड स्कीम लॉन्च की हैं. इन स्कीम में 2.5 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. इन तीन योजनाओं का नाम गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम, गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड क्वॉइन एंड बुलियम स्कीम है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का अपना सोने का सिक्का भी लॉन्च किया.उन्होंने कहा कि ये स्कीमें लोगों के लिए सोने पर सुहागा साबित होंगी.
स्कीम लॉन्च के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 20,000 टन सोना पड़ा हुआ है. सोने का असल फायदा लोगों को पहुंचाने के लिए ही इन स्कीम को लॉन्च किया गया है. मोदी ने घोषणा की थी कि सोने को ‘डेड मनी’ से ‘जीवंत ताकत’ बनाने के लिए ‘गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम’ शुरू होगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘गोल्ड मोनेटाइजेशन’ स्कीम (स्वर्ण मौद्रीकरण योजना) के लिए भी मानदंड़ पिछले दिनों जारी कर दिए हैं.
जानिए क्या है पूरी योजना:
1. पीएम मोदी द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, इस स्कीम के तहत आप अपना गोल्ड बैंक में जमा कर सकते हैं. जिस भी बैंक में आप यह जमा करेंगे, बैंक उस पर आपको एक निश्चित दर पर ब्याज देगा. अब तक होता यह था कि गोल्ड को बैंक में रखने के लिए आपको लॉकर लेना पड़ता था और इस पर खुद आपको ही बैंक को पैसा चुकाना पड़ता था. यह एक प्रकार से वैसे ही होगा जैसे बैंक में आप पैसा रखते हैं और बदले में बैंक आपको ब्याज देता है. गोल्ड का मौद्रीकरण असल में गोल्ड के बदले मिलने वाला पैसा ही है.
2. आरबीआई के मुताबिक, योजना के तहत इसमें कम से कम 30 ग्राम 995 शुद्धता वाला सोना बैंक में रखना होगा. वह गोल्ड-बार, सिक्का, गहने (स्टोन्स रहित और अन्य मेटल रहित) इसमें मान्य होगा. अधिकतम की कोई सीमा नहीं.
3. आरबीआई के तहत नामित सभी कमर्शल बैंकों को इस स्कीम को शुरू करने की अनुमति है. आरबीआई के मुताबिक, बैंकों को गोल्ड डिपॉजिट पर खुद ब्याज दरें तय करने की अनुमति दी गई है.
4. मच्योरिटी पर लोगों के पास यह ऑप्शन होगा कि वे या तो पैसे लें या फिर अपना सोना वापस ले सकेंगे. यह पेमेंट उस समय सोने की कीमत के अनुरूप होगी. जब आप डिपॉजिट करने जाएंगे तभी आपको यह स्पेसिफिकली बता देना होगा कि आप कौन सा विकल्प चुनने जा रहे हैं. इसे बाद में बदला नहीं जा सकेगा.
5. इस स्कीम के तहत, तीन तरह के डिपॉजिट किए जाएंगे- पहला, शार्ट टर्म (1 से 3 साल), मीडियम टर्म (5 से 7 साल) और लॉन्ग टर्म (12 से 15 साल) तक के लिए.
6. सरकार द्वारा नोटिफाई किए गए प्योरिटी टेस्टिंग सेंटर्स से आपके गोल्ड की पहले पूरी तरह से शुद्धता की जांच होगी. इसके बाद ही डिपॉजिट संबंधी आगे कामकाज किया जा सकेगा.
7. परिपक्वता (मच्योरिटी) अवधि से पूर्व निकासी का प्रावधान तो होगा लेकिन इसमें न्यूनतम लॉक-इन की अवधि भी होगी। इससे पहले निकालने पर जुर्माने का प्रावधान भी होगा. अब कौन सा बैंक कितना जुर्माना लेगा, यह फैसला बैंक स्वयं तय करेंगे.
8. इस स्कीम में, दो या दो से अधिक के जॉइंट डिपॉजिटर्स की अनुमति है.
9. मार्केट रेग्युलेटर SEBI के तहत रजिस्चर्ड म्यूचुअल फंड्स/एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स और भारतीय निवासों के लिए ही है यह स्कीम.
10. गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना का उद्देश्य असल में देशभर में लोगों और संस्थानों के पास बेकार पड़े अनुमानित 20,000 टन सोने का एक हिस्सा इस्तेमाल में लाना है. कैबिनेट इस स्कीम पर ठप्पा लगा चुकी है.
एजेंसी इनपुट भी
admin

Recent Posts

Mahakumbh 2025: पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी, महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण

सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…

9 minutes ago

चीन स्पेस में बनाएगा बांध, अंतरिक्ष में थ्री गोर्जेस डैम जैसे विशाल सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की तैयारी

चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…

10 minutes ago

महाकुंभ में चुटकी बजाते ट्रैफिक होगी दूर, प्रशासन ने कसी कमर, जानें आने-जानें का रुट

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…

32 minutes ago

JEE एग्जाम पर SC का बड़ा फैसला, अब इन छात्रों को मिलेगा मौका, जानें यहां पूरी डिटेल

सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…

43 minutes ago

पाकिस्तान के भिखारी होने का एक और सबूत, 7 देशों ने 258 पाकिस्तानियों को निकाला

पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…

49 minutes ago

America: 40 हजार एकड़ तक फैली कैलिफोर्निया की आग, अब तक 10 हजार से इमारतें जलकर खाक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…

58 minutes ago