ICCR चीफ बोले- भगवान हैं नरेंद्र मोदी, गांधी से भी आगे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधने के दौरान इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन (ICCR) के चीफ लोकेश चंद्रा सारी सीमाएं ही लांघ गए हैं. चंद्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान पीएम को भगवान् ही बता दिया.

Advertisement
ICCR चीफ बोले- भगवान हैं नरेंद्र मोदी, गांधी से भी आगे हैं

Admin

  • November 5, 2015 5:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधने के दौरान इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन (ICCR) के चीफ लोकेश चंद्रा सारी सीमाएं ही लांघ गए हैं. चंद्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान पीएम को भगवान् ही बता दिया. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सस्प्रेस से बातचीत में लोकेश ने कहा कि मोदी अब इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि भगवान हो गए हैं साथ ही वे अब महात्मा गांधी से भी आगे निकल गए हैं. 
 
87 वर्षीय लोकेश ने कहा कि कार्ल मार्क्स के बाद मोदी ने ही गरीबों की जिन्दगी पर इतना प्रभाव डाला है. मोदी अब अपने कामों से भगवान् के समकक्ष पहुंच गए हैं. लोकेश ने आगे कहा कि मैं एक कांग्रेसमैन रहा हूं और इंदिरा गांधी के साथ काम किया है लेकिन मोदी जो कर रहे हैं वो सबसे बेहतर है. मोदी सिर्फ चुनाव के दौरान ही राजनीति करते हैं उसके बाद वे एक भारत के विकास में जुट जाते हैं. लोकेश ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश उस स्थिति में पहुंच जाएगा जैसा कि सम्राट अशोक के ज़माने में हुआ करता था.  
 

Tags

Advertisement