भारत को अंबेडकर के सपनों का देश बनाएं: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की 124वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने अपने संदेश में कहा, "मैं डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. जय भीम."

Advertisement
भारत को अंबेडकर के सपनों का देश बनाएं: मोदी

Admin

  • April 14, 2015 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की 124वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने अपने संदेश में कहा, “मैं डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. जय भीम.”

मोदी ने कहा, “डॉ.बाबासाबेह अंबेडकर युगपुरुष थे, जो करोड़ों भारतीयों के दिलो-दिमाग में रहते हैं. सामाजिक न्याय के प्रति उनका बेजोड़ संकल्प और दृढ़ प्रतिबद्धता उनके जीवन की विशेषता रही है. उन्होंने प्रसिद्ध अधिवक्ता, शिक्षाविद, लेखक और बुद्धिजीवी के रूप में ख्याति अर्जित की और हमेशा अपने दिल की बात कही.”

उन्होंने कहा, “हमारे देश के संविधान के निर्माण में अंबेडकर के योगदान को कौन भूल सकता है? उन्होंने देश की अथक और स्वार्थरहित सेवा की है.” प्रधानमंत्री ने कहा, “आइये हम भारत को डॉ.अंबेडकर के सपनों का देश बनाने के लिए खुद को समर्पित करने की सौगंध लें, जिस पर उन्हें गर्व हो.”

Tags

Advertisement