केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आतंकी ओसामा के मरने पर सोनिया गांधी रात भर रोईं थीं, उन्हें नींद भी नहीं आई थी.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आतंकी ओसामा के मरने पर सोनिया गांधी रात भर रोईं थीं, उन्हें नींद भी नहीं आई थी.
नकवी ने कहा कि ”अगर बिहार में शाह बोलते हैं तो लोग कहते हैं कि धर्मनिरपेक्षता पर खतरा है। ऐसे लोगों को तो पता ही नहीं होगा कि ओसामा के मरने पर सोनिया गांधी को कितना दुख हुआ था.
उन्होंने कहा कि आज एनडीए सरकार को बने 17 महीने हो गए हैं अब विरोधियों को कोई हथियार नहीं मिला तो वह कहने लगे हैं कि हिंदुस्तान की स्थिति पाकिस्तान की तरह हो गई है और देश में भय का माहौल है. शायद लोग यह भूल गए हैं कि कांग्रेस के समय में कितने दंगे होते थे.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने ये बयान कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) की नेता वृंदा करात के उस ट्वीट के बाद दिया है. जिसमें वृंदा करात ने लिखा था कि अगर बीजेपी बिहार में हारती है तो पाकिस्तान ही नहीं पूरे भारत में जश्न मनाया जाएगा.