Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजन के बाद अगला निशाना है दाउद इब्राहिम: रिजिजू

राजन के बाद अगला निशाना है दाउद इब्राहिम: रिजिजू

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद अब केंद्र सरकार का अगला निशाना दाउद इब्राहिम है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने इंडिया न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भी भारत लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लेकिन इस काम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है.

Advertisement
  • October 27, 2015 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद अब केंद्र सरकार का अगला निशाना दाउद इब्राहिम है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने इंडिया न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भी भारत लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लेकिन इस काम के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है.
 
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रिजिजू ने साफ इशारा किया कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी जल्द ही भारत की गिरफ्त में होगा. इसके लिए पहले भारत सरकार कई प्रयास कर रही है. दाऊद को पकड़ने के लिए भारत ने अमरिकी सुरक्षा एजेंसियों से जानकारी भी साझा की है.
 
गौरतलब है कि रविवार को ऑस्ट्रेलियाई और इंडोनेशियाई पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बाली शहर में छोटा राजन को गिरफ्तार कर लिया था. छोटा राजन 20 से अधिक हत्या के मामलों में वांछित है. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 55 वर्षीय राजेंद्र सदाशिव निकालजे उर्फ ​​मोहन कुमार उर्फ ​​छोटा राजन को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सिडनी से इंडोनेशियाई के शहर बाली पहुंचा था.
 
 

Tags

Advertisement