नई दिल्ली. केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र ने बीफ मुद्दे पर कहा है कि लोगों को बीफ खाने से नहीं रोका जा सकता लेकिन बीफ खाने वालों को दूसरों की भावनाओंं से खिलवाड़ भी नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई ऐसा करेगा तो ध्रुवीकरण बढ़ेगा.
एक अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कलराज ने कहा कि यदि लोग बीफ खाते हैं तो आप उन्हें कैसे रोक सकते हैं? व्यक्तिगत स्तर पर बीफ खाना ठीक हो सकता है लेकिन इससे किसी की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि जब आप सामूहिक रूप से नारे लगाकर बीफ खाने का काम करते हैं तो आप बहुसंख्यकों की भावनाएं आहत कर रहे होते हैं. इससे बचा जाना चाहिए.
बीफ का मुद्दा समाज को विपरीत दिशा में ले जा रहा
कलराज ने कहा कि बीफ का मुद्दा समाज को विपरीत दिशा में ले जा रहा है. यह खतरनाक है. समाज में आज मित्रता और विश्वास की जरूरत है. इस तरह के ध्रुवीकरण से सबको नुकसान होगा. विकास आधारित राजनीति से ही भाजपा को फायदा होगा.
इससे पहले बीजेपी के केरल प्रदेश अध्यक्ष वी. मुरलीधरन ने कहा था कि लोग कुछ भी खाने के लिए स्वतंत्र हैं. यह गोमांस, भैंस का मांस या सुअर का मांस भी हो सकता है. यह निजी पसंद का विषय है. मुरलीधरन ने कहा था कि बीजेपी कभी भी लोगों को यह निर्देश नहीं देती कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.