नई दिल्ली. एक तरफ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश में बढ़ती असहिष्णुता की घटनाओं के बीच देशवासियों से भाईचारे और एकता बनाए रखने की अपील की है. राष्ट्रपति की अपील के बावजूद शिवसेना का गैरलोकतांत्रिक तरीके से विरोध बरकरार है. शहरयार खान के विरोध के बाद अब शिवसेना का अगला निशाना पाकिस्तानी फिल्म कलाकारों पर है. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के निशाने पर अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और माहिरा खान हैं. शिवसेना ने धमकी दी है कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को मुंबई में किसी भी तरह के प्रोग्राम का प्रमोशन नहीं करने देंगे.
शिवसेना पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों का विरोध करेगी
फवाद करण जोहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और माहिरा फिल्म ‘रईस’ में दिखाई देंगी. शिवसेना की योजना है कि वह इन कलाकारों की फिल्मों के प्रमोशन का विरोध करेगी.
शिवसेना की धमकी, पाकिस्तानी कलाकारों को नहीं घुसने देंगे मुंबई में
शिवसेना की धमकी के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान कह चुके हैं कि उन्हें अब सीरीज की उम्मीद नहीं है.
शिवसेना के विरोध के बाद गुलाम अली का शो रद्द किया गया
शिवसेना के विरोध के कारण ही गुलाम अली का शो रद्द कर दिया गया था. इसके बाद पार्टी ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब की लॉन्चिंग के विरोध में सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोत दी थी जिसके कारण देवेन्द्र फड़णवीस ने शिवसेना को फटकार लगाई थी.
शिवसेना के विरोध के बाद अकरम और शोएब कमेंट्री से हटे
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान के विरोध के बाद BCCI ने फैसला किया है कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पूर्व पाक क्रिकेटर वसीम अकरम और शोएब अख्तर कमेंट्री नहीं करेंगे. BCCI ने यह कदम दोनों खिलाडियों की सुरक्षा के मद्देनज़र उठाए हैं.
जेटली का हमला, शिवसेना के विरोध का तरीका दुर्भाग्यपूर्ण
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को शिवसेना पर हमला करते हुए कहा था कि विरोध करने का तरीका लोकतान्त्रिक होना चाहिए. तर्कों से साथ अपनी बात रखनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि पब्लिसिटी के लिए हंगामा न करें. उन्होंने इन सभी घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.