Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मेरे सामने आजम नहीं बोल पाते किसान नेता की क्या औकात: बालियान

मेरे सामने आजम नहीं बोल पाते किसान नेता की क्या औकात: बालियान

नई दिल्ली. कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने विवादित बयान दिया है. एक किसान सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता के विरोध प्रदर्शन से खफा बालियान ने कहा कि जितने लोग प्रदर्शन के लिए तुम्हारे साथ आएं हैं उतने तो हर वक्त मेरे घर में हुक्का भरते हैं. बालियान इतना कहकर भी नहीं रुके उन्होंने […]

Advertisement
  • April 11, 2015 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने विवादित बयान दिया है. एक किसान सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता के विरोध प्रदर्शन से खफा बालियान ने कहा कि जितने लोग प्रदर्शन के लिए तुम्हारे साथ आएं हैं उतने तो हर वक्त मेरे घर में हुक्का भरते हैं. बालियान इतना कहकर भी नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मेरे सामने आजम खान नहीं बोल पाते तो किसान नेता की क्या औकात है.

जितने लोग प्रदर्शन के लिए तुम्हारे साथ आएं हैं उतने तो हर वक्त मेरे घर में हुक्का भरते हैं.

बालियान ने दावा कि उन्होंने मुजफ्फरनगर में कभी आजम खान को घुसने तक नहीं दिया. मंत्री की बात सुनकर  जनसभा में मौजूद भाजपाई भड़क गए और हालात टकराव के बन गए. पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को काबू में किया.

 

Tags

Advertisement