नई दिल्ली. भारत ने मुंबई आतंकवादी हमले के प्रमुख आरोपी जकीउर रहमान लखवी की पाकिस्तान की जेल से रिहाई को दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक बताया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत चाहता है, लेकिन मौजूदा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है.’ पाकिस्तानी अधिकारियों ने शुक्रवार को लखवी को रिहा कर दिया. […]
नई दिल्ली. भारत ने मुंबई आतंकवादी हमले के प्रमुख आरोपी जकीउर रहमान लखवी की पाकिस्तान की जेल से रिहाई को दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक बताया है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत चाहता है, लेकिन मौजूदा घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है.’
पाकिस्तानी अधिकारियों ने शुक्रवार को लखवी को रिहा कर दिया.
इसके एक दिन पहले एक न्यायालय ने उसकी हिरासत निलंबित कर उसे तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था. मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले में 166 व्यक्ति मारे गए थे.