उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए : योगेंद्र यादव

स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से राज्य को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग की है. योगेंद्र ने मंगलवार को कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति महाराष्ट्र से बदतर है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए : योगेंद्र यादव

Admin

  • October 14, 2015 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
आगरा. स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से राज्य को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग की है. योगेंद्र ने मंगलवार को कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति महाराष्ट्र से बदतर है. 
 
उत्तर प्रदेश के सूखा प्रभावित इलाकों में ‘संवेदना यात्रा’ का नेतृत्व करते हुए योगेंद्र ने राज्य को तुरंत सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि देश के जिन 30 जिलों में बारिश औसत से कम हुई, उनमें से 17 जिले उत्तर प्रदेश में आते हैं.
 
आम आदमी पार्टी (आप) से अलग होने के बाद स्वराज अभियान नाम की अलग पार्टी गठित करने वाले योगेंद्र ने कहा कि राज्य के बुंदेलखंड की स्थिति महाराष्ट्र के मराठवाड़ा से भी बदतर है. योगेंद्र ने कहा कि उनकी टीम जल्द ही इस स्थिति पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. एक सप्ताह से भी कम समय में लगभग 36,000 किमी की ‘संवेदना यात्रा’ तय करने वाले योगेंद्र ने कहा कि वह किसानों की दुर्दशा को लेकर राज्य सरकारों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.
 
योगेंद्र ने बताया कि वह वर्षा की कमी के कारण उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने किसानों के लिए ऋण माफी की मांग करते हुए सवाल किया कि यदि पूंजीपतियों के लिए ऋण माफ किया जा सकता है तो किसानों के लिए क्यों नहीं?
 
‘जय किसान’ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक, योगेंद्र ने कहा कि राज्य के ग्रामीण ईलाकों में किसानों की हालत खराब है, क्योंकि सूखे के कारण खरीफ की फसल खराब हो गई है. किसानों को आत्महत्या से रोकने के लिए तुरंत महत्पवूर्ण कदम उठाने की जरूरत है.

Tags

Advertisement