Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सुधींद्र पर शिवसेना के हमले से आडवाणी भी नाराज़, बताया शर्मनाक

सुधींद्र पर शिवसेना के हमले से आडवाणी भी नाराज़, बताया शर्मनाक

पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं के हमले पर सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आडवाणी ने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं और इस तरह का कोई भी कदम लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है.

Advertisement
  • October 12, 2015 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं के हमले पर सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आडवाणी ने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं और इस तरह का कोई भी कदम लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है.
 
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की बुक ‘नाइदर अ हॉक नॉर अ डव’ के लॉन्च के विरोध के तहत शिवसैनिकों ने सुधींद्र के चेहरे पर सुबह स्याही फेंक दी थी. इसके बाद सुधींद्र ने किताब को ऑफिस में ही लॉन्च कर दिया. सुधींद्र ने पत्रकारों से कहा कि शाम को तय कार्यक्रम के हिसाब से नेहरू सेंटर में भी कार्यक्रम होगा. हालंकि सुधींद्र ने माना कि शिवसेना के लोग शाम वाले कार्यक्रम में हंगामा कर सकते हैं.
 
 

Tags

Advertisement