भभुआ. बिहार विधान सभा चुनाव के प्रचार अभियान में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भभुआ में होने वाली चुनावी रैली को आखिरकार कैमूर के कलेक्टर देवेश सेहरा ने अनुमति दे दी है. मोदी की रैली भभुआ के हवाई अड्डे मैंदान में 12 अक्टूबर को 12.30 बजे से होगी.
इससे पहले डीएम ने भभुआ के हवाई अड्ड़ा मैदान में अधिक भीड़ होने की संभावना से PM मोदी की रैली को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मंजूरी देने से इंकार कर दिया था. वहीं भाजपा ने कलेक्टर देवेश सेहरा से 30 हजार लोगों के आने का वादा करते हुए डीएम से रैली की फिर इजाजत मांगी थी.
इस मामले को महागंठबंधन ने चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है. महागंठबंधन ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए मांग की कि वोटिंग के दौरान पीएम की रैली पर रोक लगायी जाए या फिर उनकी रैली के टीवी पर प्रसारण पर रोक लगायी जाए. ऐसा नहीं किया गया तो वोटिंग प्रभावित हो सकती है.