Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बेटा ही बनेगा मेरा उत्तराधिकारी, जिसे परहेज हो पार्टी छोड़ दे: लालू

बेटा ही बनेगा मेरा उत्तराधिकारी, जिसे परहेज हो पार्टी छोड़ दे: लालू

सासाराम. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से झूठ प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि राजद में उनके बाद उनका ही बेटा उतराधिकारी होगा. डेहरी के गोपीबिगहा […]

Advertisement
  • April 9, 2015 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

सासाराम. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बीजेपी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से झूठ प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि राजद में उनके बाद उनका ही बेटा उतराधिकारी होगा. डेहरी के गोपीबिगहा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारतीय संस्कृति में बेटा ही बाप की विरासत संभालता है.

इस कारण मेरे बाद पार्टी का उत्तराधिकारी पप्पू यादव नहीं बल्कि मेरा बेटा होगा. मेरे इस फैसले से जिसे परहेज है, वह पार्टी छोड़कर जा भी सकता है.’ उन्होंने कहा कि समाजवादी दलों के विलय की सिर्फ औपचारिक घोषणा ही बाकी है। यह घोषणा भी जल्द ही की जाएगी. लालू ने कहा, ‘सांप्रदायिक ताकत किसी भ्रम में नहीं रहें। देश में झूठ की राजनीति नहीं चलेगी। हम सभी समाजवादी एक मंच पर आएंगे.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुत गलत समय में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, यही कारण है कि बिना मौसम के ओले पड़ रहे हैं बारिश हो रही है.

 

Tags

Advertisement