Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मध्य प्रदेश में 76.55% तो छत्‍तीसगढ़ की 70 सीटों पर 70.60% हुआ वोटिंग, मतदान के दौरान चली गोली

मध्य प्रदेश में 76.55% तो छत्‍तीसगढ़ की 70 सीटों पर 70.60% हुआ वोटिंग, मतदान के दौरान चली गोली

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं ने 17 नवंबर को कुल 76.55 प्रतिशत अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान 70 विधानसभा सीटों पर 70.60 प्रतिशत वोटिंग हुई. अब सभी उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला तीन दिसंबर को होना है. आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश […]

Advertisement
MP Election voting pecentage
  • November 18, 2023 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं ने 17 नवंबर को कुल 76.55 प्रतिशत अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान 70 विधानसभा सीटों पर 70.60 प्रतिशत वोटिंग हुई. अब सभी उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला तीन दिसंबर को होना है. आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश के मंडला, डिंडोरी और बालाघाट जिलों में मतदान 3 बजे समाप्त हो गया, जबकि राज्य के बाकी इलाकों में शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहा।

जावद में सबसे अधिक वोटिंग

एक निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक राज्य के सभी 230 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले की बैहर सीट पर 84.81 प्रतिशत, परसवाड़ा में 81.56 प्रतिशत और लांजी में 75.07 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. उन्होंने बताया कि नीमच जिले के जावद में सबसे अधिक 86.19 प्रतिशत मतदान और भिंड में सबसे कम 50.41 प्रतिशत वोटिंग हुआ है।

मुरैना में वोटिंग के दौरान चली गोली

राज्य में कुल 2,533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं जिनमें सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं. आपको बता दें कि मुरैना में वोटिंग के दौरान गोली चलने से एक शख्स घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति के पैर में गोली लगी है. दूसरी तरफ जबलपुर में दो राजनीतिक दलों में जबरदस्त टकराव की खबर सामने आई है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement