Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यादव सिंह के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

यादव सिंह के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

आय से अधिक संपत्ति और करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोपी नोएडा प्राधिकरण के निलंबित चीप इंजीनियर यादव सिंह के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई ने ये छापेमारी यादव सिंह के दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकानों की है.

Advertisement
  • October 8, 2015 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नोएडा. आय से अधिक संपत्ति और करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोपी नोएडा प्राधिकरण के निलंबित चीप इंजीनियर यादव सिंह के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई ने ये छापेमारी यादव सिंह के दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकानों की है.

इससे पहले सीबीआई ने यादव सिंह पर शिकंजा कसते हुए चौबीसों घंटे नजर रखना शुरू किया था. यहां तक किसी भी दशा में देश से बाहर जाने से मना कर दिया गया था. उनकी हर हरकत पर सीबीआई नजर रख रही थी.

सीबीआई ने यादव सिंह से उसके और परिवारजनों के नाम से चल रही कंपनियों के खेल के बारे में तमाम सवाल किए थे. उसकी कंपनियों में हुए निवेश और कोलकाता की कंपनियों से कारोबारी रिश्तों के बारे में भी जानकारी मांगी थी.

हाईकोर्ट ने दिए थे FIR  के आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने घोटाले को लेकर दो एफआईआर दर्ज की थी. इसमें पहली एफआईआर में यादव सिंह को आरोपी बनाया गया था, जबकि दूसरी एफआईआर में उनके परिवार के सदस्यों व पार्टनर को आरोपी बनाया गया है. 

Tags

Advertisement