Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • TMC से परेशान होकर बंगाल के चुनाव आयुक्त ने इस्तीफा दिया !

TMC से परेशान होकर बंगाल के चुनाव आयुक्त ने इस्तीफा दिया !

स्थानीय निकाय चुनाव में हुए हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी देते हुए राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बताया, 'मुझे सुशांत रंजन उपाध्याय का इस्तीफा मिल गया है लेकिन राज्य सरकार ने इस पर अभी फैसला नहीं लिया.'

Advertisement
  • October 7, 2015 2:02 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलकाता. स्थानीय निकाय चुनाव में हुए हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है.  इसकी जानकारी देते हुए राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने बताया, ‘मुझे सुशांत रंजन उपाध्याय का इस्तीफा मिल गया है लेकिन राज्य सरकार ने इस पर अभी फैसला नहीं लिया.’
 
सूत्रों के मुताबिक तीन अक्टूबर के दिन बंगाल के स्थानीय निकाय बिधाननगर, आसनसोल निगम और हावड़ा के बल्ली में भारी हिंसा हुई थी और चुनाव में बूथ पर कब्जा जमाने की रिपोर्टे सामने आई थीं.
 
हिंसा में विधाननगर में 16 मीडियाकर्मी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे. जिसके बाद सीपीआई(एम), कांग्रेस और बीजेपी दोबारा चुनाव के पक्ष में थे लेकिन टीएमसी चुनाव की गिनती के दिन को लेकर विवाद पैदा कर रही थी.
 
पार्टी की तरफ से आयोग के कार्यालय के बाहर धरना दिया गया. इसके बाद उपाध्याय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव को लेकर ऐसी घटना पहली बार हुई है.
 

Tags

Advertisement