लखनऊ. दादरी कांड के पीड़ित अखलाक के परिवार से तमाम दलों के नेताओं ने घर जाकर मुलाकात की हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा आने से मना कर दिया और पीड़ित परिवार को लखनऊ बुलाया. माना जा रहा है कि अखिलेश ने ऐसा अंधविश्वास के कारण किया है.
दरअसल यूपी के सीएम का मानना है कि जो सीएम नोएडा आता है वो अगला चुनाव हार जाता है. इसी अंधविश्वास की वजह से अखिलेश अखलाक के परिवार से मिलने के लिए नोएडा के दादरी नहीं आए.
पहले भी किया था नोएडा आने से इंकार
अखिलेश यादव इससे पहले भी नोएडा आने से इंकार कर चुके हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले अखिलेश को नोएडा में एक परियोजना का शिलान्यास करना था लेकिन अखिलेश ने इस परियोजना का शिलान्यास लखनऊ से किया था. जिसके बाद एक पत्रकार ने उनसे इस बारे में सवाल भी किया था. तब अखिलेश ने कहा था कि वो अभी नहीं लेकिन एक बार नोएडा जरूर जाएंगे.