Categories: राजनीति

1987 में राजीव सरकार का तख्ता पलटना चाहती थी सेना !

नई दिल्ली. सेना के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीएन हून ने राजीव गांधी सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने हाल में रिलीज हुई अपनी किताब ‘द अनटोल्ड ट्रुथ’ (The Untold Truth) में खुलासा किया है कि सेना ने 1987 में राजीव गांधी सरकार का तख्ता पलटने की साजिश रची थी. हालांकि देश की स्पेशल फोर्सेज के फाउंडर्स में से एक, सीनियर वेटर्न कर्नल केएस पाठक ने हनू की किताब में किए गए इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए इसे हून की अपनी धारणा करार दिया है.

हनू ने किताब में दावा किया कि पैरा-कमांडोज की तीन बटालियंस जिसमें एक वेस्टर्न कमांड की थी, उन्हें एक्शन के लिए दिल्ली जाने को कहा गया था. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, हून ने आरोप लगाया कि उस वक्त आर्मी चीफ जनरल कृष्णास्वामी सुंदरजी और ले. जनरल एसएफ रोड्रिगेउस (वाइस चीफ ऑफ आर्मी) तख्ता पलट करने की प्लानिंग में शामिल थे.

इस योजना में राजीव गांधी की सरकार के खिलाफ कुछ वरिष्ठ राजनेता भी शामिल थे, जिनके तत्कालीन प्रधानमंत्री से अच्छे रिश्ते नहीं थे. लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि 1987 में उनके फेयरवेल के दौरान पंजाब के तत्कालीन गवर्नर सिद्धार्थ शंकर रे और ज्ञानी जैल सिंह ने राजीव गांधी की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

जैल सिंह ने यहां तक कहा था कि राजीव गांधी 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर बेफिक्र थे. हून ने दावा किया है कि पश्चिमी कमांड के चीफ के तौर पर वह मई-जून 1987 में दिल्ली में एक आधिकारिक काम से आए थे. तभी उन्हें संदेश मिला था कि सेना मुख्यालय की ओर से कमांड के हेडक्वार्टर में भेजे गए एक पत्र में तीन पैरा कमांडो बटालियन की मांग की गई है. इन तीनों बटालियनों को उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस एफ रोड्रिगेउस के नेतृत्व में आगे बढ़ने का आदेश दिया गया था.

हुन के अनुसार इस पूरी साजिश की जानकारी उन्होंने राजाव गांधी और तत्कालीन प्रधान सचिव गोपी अरोड़ा को बताई थी. साथ ही बटालियनों की मांग वाला पत्र भी दिखाया था. हून ने कहा मैंने राजीव गांधी और अरोड़ा को बताया था कि कैसे सेना का यह कदम देश के लिए तो घातक होगा ही, राजनीतिक व्यवस्था के लिए भी खतरनाक साबित होगा.

admin

Recent Posts

एआर रहमान की वाइफ सायरा ने तलाक को लेकर कही बड़ी बात, सबकी कर दी बोलती बंद

एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…

6 minutes ago

संभल में SP ने उपद्रवियों के लिए की ऐसी अनाउंसमेंट, वायरल हुआ वीडियो

संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…

29 minutes ago

Google Map ने दिया ऐसा धोखा, घर की बजाय सीधा पहुंचे श्मशान घाट

बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…

1 hour ago

तेजस्वी ने सरकार बनाने का किया दावा, NDA की जीत पर कसा तंज, बिहार में हो सकता है बड़ा खेला

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…

1 hour ago

एनिमल फिल्म का ये वायरल स्टेप बॉबी देओल ने किया था कॉपी, खुली पोल

बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…

2 hours ago

आखिर कब होता है ब्रह्म मुहूर्त, क्यों दी जाती है इस समय उठने की सलाह, जानिए वजह और फायदे

हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…

2 hours ago