Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Republic Day 2019 Highlights: धूमधाम से मना 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न, राजपथ पर भारत की ताकत देख हिली दुनिया

Republic Day 2019 Highlights: धूमधाम से मना 70वें गणतंत्र दिवस का जश्न, राजपथ पर भारत की ताकत देख हिली दुनिया

Republic Day 2019Highlights : भारत आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह दिल्ली में राजपथ पर मनाया गया. जहां मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा की मौजूदगी में भारत ने पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई.

Advertisement
70th Republic Day
  • January 26, 2019 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. रिपब्लिक डे का मुख्य आयोजन राजधानी दिल्ली के राजपथ पर आयोजित हुआ. जहां से भारत ने पूरी दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया. इस दौरान मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी मौजूदगी में भारतीय सेना ने अपने अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन किया. साथ ही भारतीय विविधता की अमिट छाप भी इस परेड में दिखी. भारत के अलग-अलग राज्यों की कुल 22 झांकियां राजपथ से गुजरी. इन झांकियों में राज्य की संस्कृति में महात्मा गांधी और उनके विचारों को जोड़ कर दिखाया गया. समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र समर्पित करने से हुआ. जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया. राष्ट्रपति द्वारा सलामी लिए जाने के बाद भारतीय सेना और राज्यों की झांकियां निकाली गई. समारोह के अंत में भारतीय वायुसेना के जाबांज जवानों ने आकाश में हैरतअंगेज करतब दिखाए. यहां पढ़े भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह से जुड़ी पांच अहम बातें.

  1. भारतीय गणतंत्र दिवस के आयोजन में पहली बार असम राइफल्स की महिला विंग ने भागीदारी की. असम राइफल्स महिला विंग की एक टूकड़ी जब अपने पूरे साजो-सामान के साथ राजपथ से गुजर रही थी, तब देखने वालों में गजब का उत्साह था. 
  2.  राजपथ पर निकाली गई गणतंत्र दिवस की परेड में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 से सम्मानित बच्चे भी शामिल हुए. पिछले साल 2018 में अदम्य साहस का परिचय देने वाले 26 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ये सभी बच्चे एक खुली जीप में राजपथ से गुजरे.
  3. समारोह की शुरुआती सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद लांस नायक नजीर अमहद वानी की मां को पत्नी की मौजूदगी में अशोक चक्र का सम्मान दिया. बता दें कि नजीर अमहद वानी आंतकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. उन्हें उनके अदम्य साहज को देखते हुए यह पुरस्कार दिया गया है. 
  4.  गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई परेड में शामिल हुए सभी राज्यों की झांकियां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर केंद्रित थी. सभी राज्यों ने महात्मा गांधी से जुड़ी यादों और उनके विचार को समेटते हुए झांकी निकाली. बता दें कि इस साल देश महात्मा गांधी की 150 पुण्यतिथि मना रहा है.
  5.  गणतंत्र दिवस की झांकी में के 9 वज्र और भीष्म टैंक जैसे अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन भी किया गया. ये वो सैन्य हथियार है जिन्हें मेड इन इंडिया के तहत भारत में बनाया गया है. समारोह में भारतीय सेना के बाइकर जवान, जिन्हें डेयरडेविल्स कहा जाता है, के करतब भी रोमांचक रहे.  अंत में भारतीय वायुसेना के जवानों ने भारत की कीर्तिपताका आकाश में भी फहरा दिया. 

यहां देखें गणतंत्र दिवस समारोह 2019 से जुड़े चंद चुनिंदे फोटो और वीडियो. 

राजपथ पर दिखा डेयर डेविल्सों का शानदार प्रदर्शन, फोटो क्रेडिट ( डीडी नेशनल ट्विटर)

राजपथ पर दिखा डेयरडेविल्स का शानदार प्रदर्शन, फोटो क्रेडिट ( डीडी नेशनल ट्विटर)

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुई असम राइफल्स की महिला विंग: फोटो क्रेडिट – डीडी नेशनल

राजपथ पर निकाली गई भारतीय राज्यों की झांकियां, सबसे पहले सिक्किम की झांकी निकाली गई : फोटो क्रेडिट – ट्विटर

शहीद नजीर अहमद वानी की मां को अशोक चक्र सौपते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: फोटो क्रेडिट – एएनआई ट्विटर

K9 Vajra in Republic Day 2019: राजपथ पर दिखी K9 वज्र की ताकत, चंद पलों में कर सकता है दुश्मनों का सफाया

Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस पर दिखी नारी शक्ति, राजपथ पर पहली बार असम राइफल्स के महिला दस्ते ने दुनिया को दिखाई ताकत 

Tags

Advertisement