लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि हाथी सिर्फ बैठने के काम आता है, जबकि साइकिल चलाने के काम आती है. इसलिए विरोधियों को भी साइकिल चलानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) का शुभारंभ […]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि हाथी सिर्फ बैठने के काम आता है, जबकि साइकिल चलाने के काम आती है. इसलिए विरोधियों को भी साइकिल चलानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) का शुभारंभ करने के दौरान कही.
अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर पलटवार करते हुए कहा कि हाथी सिर्फ बैठने के काम आता है, जबकि साइकिल चलाने के काम आती है। इसलिए विरोधियों को भी साइकिल चलानी चाहिए.
उन्होंने बैटिंग कर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की. अखिलेश ने कहा कि इस क्रिकेट लीग को खेलने वाले खिलाड़ी अब प्रदेश स्तर पर पहचान बनाएंगे. उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड कलाकार ममता शर्मा, रिचा चड्ढा और सौरभ शुक्ला भी मौजूद रहे. यह ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां ग्रामीण बच्चों को क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है. आईजीसीएल टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक चलेगा.