Amit Shah Rajya Sabha Speech on Kashmir: राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर की पूरी सामान्य स्थिति देश के सामने बताना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि जहां तक कानून व्यवस्था का सवाल है तो 5 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में एक भी व्यक्ति की पुलिस फायरिंग में मौत नहीं हुई है.
नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में नरेंद्र मोदी सरकार के धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर की हालात पर बयान दिया. अमित शाह ने कहा कि घाटी के हालात अब सुधर रहे हैं. किसी भी थाने में अब कर्फ्यू नहीं है. सभी स्कूल-कॉलेज खोले जा चुके हैं. सरकारी दफ्तर पूरी तरह चालू हैं और सभी जगहों के बाजार भी खुले हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि घाटी में पुलिस की गोली से एक भी आम नागरिक की मौत नहीं हुई. 5 अगस्त के बाद एक भी इंसान की जान नहीं गई. अमित शाह ने कहा कि जैसे-जैसे हालात सामान्य होंगे तो सही समय पर इंटरनेट सुविधा शुरू कर दी जाएगी. अमित शाह ने कहा कि इंटरनेट बहाली पर स्थानीय प्रशासन ही फैसला करेगा. साथ ही अमित शाह ने कहा कि जिसे भी स्वास्थ्य की परेशानी है वो मुझसे संपर्क करे.
अमित शाह ने आकंडें देते हुए कहा कि राज्य में सभी 20 हजार 411 स्कूल खुले हैं, परीक्षा सुचारु रूप से हो रही है. 11वीं कक्षा के 50 हजार 537 विद्यार्थियों में 50 हजार 272 मतलब 99.48% छात्रों ने परीक्षा दी है. 10वीं और 12वीं कक्षा के 99.7% छात्रों ने परीक्षा दी है.
सभी 20 हजार 411 स्कूल खुले हैं, परीक्षा सुचारु रूप से हो रही है। 11वीं कक्षा के 50 हजार 537 विद्यार्थियों में 50 हजार 272 मतलब 99.48% छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं और 12वीं कक्षा के 99.7% छात्रों ने परीक्षा दी: श्री अमित शाह, राज्य सभा में
— BJP (@BJP4India) November 20, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब देश की सुरक्षा, कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है और आतंकवाद से लड़ाई का सवाल है तब कहीं न कहीं प्रायोरिटी तय करनी पड़ती है और जैसे ही वहां के प्रशासन को उचित लगेगा हम तुरंत इस पर पुन:विचार करेंगे.
जब देश की सुरक्षा, कश्मीर के नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है और आतंकवाद से लड़ाई का सवाल है तब कहीं न कहीं प्रायोरिटी तय करनी पड़ती है और जैसे ही वहां के प्रशासन को उचित लगेगा हम तुरंत इस पर पुन:विचार करेंगे: श्री अमित शाह
— BJP (@BJP4India) November 20, 2019