दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान सम्मान रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा है. रैली में सोनिया गांधी ने कहा, 'लैंड बिल पर पीएम मोदी को हमारे आगे सिर झुकाना ही पड़ा. हमारे दबाव के बाद सरकार को अपने कदम वापस खींचने पड़े'
नई दिल्ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान सम्मान रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा है. रैली में सोनिया गांधी ने कहा, ‘लैंड बिल पर पीएम मोदी को हमारे आगे सिर झुकाना ही पड़ा. हमारे दबाव के बाद सरकार को अपने कदम वापस खींचने पड़े’
सोनिया गांधी ने कहा कि किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि भाग्य-विधाता है. उन्होंने कहा कि हल और हाथ की ताकत के आगे मोदी सरकार को झुकना पड़ा. उन्होंने कहा कि ‘आज देश के हर कोने में किसान बेहाल हैं. कहीं बारिश, कहीं बाढ़, कहीं सूखा पड़ा है. बीज और खाद के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं सोनिया गांधी ने कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. सरकार गरीबों और किसानों की जमीन छीनकर पूंजपतियों को देना चाहती है. सोनिया ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के ‘विकास’ का विरोध करती है