नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का एक दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान उनके बिजली और सड़क संबंधी महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू करने, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के भीतर एक ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने और एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री पैडल रिक्शा, ई-रिक्शा, जन धन योजना व सोलर लालटेन के वितरण के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री के पिछले वर्ष मई में कार्यभार संभालने के बाद मंदिरों के इस शहर की यह उनकी तीसरी यात्रा होगी. इससे पहले वह करीब नौ महीने पहले बीते वर्ष 25 दिसंबर को यहां आए थे .
दो बार रद्द हो चुका है PM का दौरा
इससे पहले भारी बारिश के कारण 28 जून और 16 जुलाई को उनके प्रस्तावित दौरे दो बार रद्द हो चुके हैं. इस बार भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आसमान में छाए बादल उन आयोजकों के मन में घबराहट पैदा कर रहे हैं जिन्हें मोदी के आगमन के अवसर पर समारोहों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हालांकि इस बार मोदी के दौरे में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने की आशंका बहुत कम है क्योंकि मानसून का असर कम हो गया है और पिछले कुछ दिनों में कुछ मिनटों तक हल्की बूंदाबांदी होने से अधिक बारिश नहीं हुई है. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की एक टीम गत मंगलवार को ही शहर पहुंच गई थी.