जनता परिवार में हुआ लालू की पार्टी आरजेडी का विलय

पटना. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के 'जनता परिवार' में विलय करने का फैसला किया गया. बैठक के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालूद प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव को अपना नेता मानते हुए कहा कि इस फैसले की औपचारिक घोषणा मुलायम करेंगे. पूर्व जनता परिवार की प्रस्तावित नई पार्टी में जेडीयू, आरजेडी, जेडीएस, इंडियन नेशनल लोकदल और समाजवादी पार्टी एक साथ आ रहे हैं.

Advertisement
जनता परिवार में हुआ लालू की पार्टी आरजेडी का विलय

Admin

  • April 5, 2015 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पटना. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के ‘जनता परिवार’ में विलय करने का फैसला किया गया. बैठक के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालूद प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह यादव को अपना नेता मानते हुए कहा कि इस फैसले की औपचारिक घोषणा मुलायम करेंगे. पूर्व जनता परिवार की प्रस्तावित नई पार्टी में जेडीयू, आरजेडी, जेडीएस, इंडियन नेशनल लोकदल और समाजवादी पार्टी एक साथ आ रहे हैं.

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए लालू ने कहा, ‘आज देश में एक निशान और एक मोर्चे की जरूरत है, हम सबके नेता मुलायम सिंह यादव हैं. जनता परिवार के कार्यकर्ता सभी पार्टियों के विलय के बाद जनाधार बढ़ाने के लिए देश के हर हिस्स में जाएंगे और लोगों के सामने बीजेपी-कांग्रेस से इतर अलग राजनीतिक विकल्प रखेंगे.’

विलय की घोषणा के समय लालू ने नया नारा देते हुए कहा, ‘एक झंडा एक निशान, बीजेपी को हराने के लिए मांग रहा हिंदुस्तान.’

Tags

Advertisement